ताज़ा खबर
हरियाणा के फौजी JCO जवानों ने रचा इतिहास – हमारी मुहीम थी जवानों के जमीर को जगाना और उनकी आँखे खोलना उसमें हम हुए सफल
हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग के चुनावो में जवानों ने हराया एक से बढ़ कर एक धुरंदर को
दोस्तों चुनावो में रोहतक से कप्तान सतबीर सिंह ने हराया हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग के प्रधान कर्नल रणधीर मालिक को जो 15 साल से अध्यक्ष पद तैनात थे, झज्झर से कपिल देव सिलानी जीते निर्विरोध, मेजर चंदरूप को हराया सूबेदार कुलदीप ने, कर्नल बलहारा को हराया एक सिपाही ने ओर सीटों के भी परिणाम आते जायेंगे और आप सब के साथ साझा किये जायेंगे |
जो अधिकारी लीग को अपनी जागीर समझने लगे थे उन सबके मंसूबों पर फिरा पानी, आपको यह भी बताना चाहूँगा, यहाँ पे की हरियाणा एक्स सर्विसमैन लीग में 70 करोड़ का घोटाला हुआ है और इसकी पुष्टि शुरूआती जांच में ही हो गई थी पर राज्य सरकार ने अपने पट्ठो को बचाने के लिए इस जांच को ठन्डे बसते में डाल के रक्खा हुआ है |
अब जवान – JCO आ गए हैं कमेटी में, तो इस जांच को उसके अंजाम तक पहुँचाया जायेगा और पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के गद्दार इन अधिकारीयों को जेल के सलाखों के पीछे पहुँचाने का काम सब से पहले किया जायेगा और सरकार पर दबाव बनाया जायेगा की जाँच को फ़ास्ट ट्रैक पर डाला जाये और इन खटमल और दीमक जो जवानों और वीर नारियों के लिए आये फण्ड को चट कर गए थे इनके पेट में से वापिस निकाला जाये |
जहाँ भी आप हैं यह नारा जरूर लगायें JCO – जवान एकता जिंदाबाद और ऐसा ही दुसरे राज्यों में भी दुहराएँ
शेयर करने में कंजूसी ना करें और सुनिश्चित करें के लद्दाख से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक यह खबर मिनटों में पहुँच जाये
जय हिन्द
नलिन तलवार
में भी वेटेरन
राष्ट्रीय प्रवक्ता
साबका सैनिक संघर्ष कमेटी