FLASH

WATCH THIS BLOG REGULARLY FOR LATEST NEWS ON ONE RANK ONE PENSION & OTHER SERVICE BENEFITS RELATING TO EX-SERVICE PENSIONERS,CENTRAL GOVT PENSIONERS,LIC/GIC PENSIONERS* A UNIQUE BLOG WITH MORE THAN 1 CRORE VIEWERS & 700 FOLLOWERS #

FLASH

FlashFLASH**** UNION CABINET APPROVED OROP-3 REVISION FROM 01/07/2024 & CIRCULAR IS LIKELY TO BE ISSUED SOON **** New ***** *UNION CABINET APPROVED OROP REVISION FROM 01/07/2024 & CIRCULAR IS LIKELY TO BE ISSUED SOON
  • New











    .
  • Wednesday, 6 September 2017

    सरकारी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 21000 करने की सोच रही मोदी सरकार!

    प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
    aajtak.in [Edited By: कौशलेन्द्र बिक्रम]aajtak.in [Edited By: कौशलेन्द्र बिक्रम]
    नई दिल्ली, 05 सितंबर 2017, अपडेटेड 17:47 IST

    मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय केंद्रीय कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन को 18 हजार की जगह 21 हजार करने पर विचार कर रहा है. आपको बता दें कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सिर्फ 18 हजार है. सरकार से मंजूरी मिलते ही इसमें तीन हजार की बढ़ोत्तरी हो जाएगी.
    आपको बता दें कि इससे पहले केन्द्र की मोदी सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए न्यूनतम वेतन को 18 हजार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उस वक्त वित्त मंत्रालय ने 2.57 गुना के फिटमेंट फैक्टर को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया था. लेकिन अब वित्त मंत्रालय अब फिटमेंट फैक्टर को तीन गुना करने की तैयारी में है.
    कुछ खबरों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की कुछ यूनियन 3.68 फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रही थीं. अगर सरकार यह मांग मान लेती तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 25 हजार होता. कुछ सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह कदम गरीबी उन्मूलन में मदद करेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा.
    गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग को लागू करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए मासिक और उच्चतम स्तर पर यह 2.5 लाख रुपए करने का फैसला लिया गया था.

    No comments:

    Post a Comment